तु्र्किया में किया पोषाहार वितरण

                  


निवाई(सच्चा सागर)। उपखंड क्षेत्र में जनजाति क्षेत्रीय विकास मांडा परियोजना के द्वारा संचालित तुर्किया में मां बाड़ी प्राथमिक शिक्षा केंद्र द्वारा छोटे छोटे गरीब 30 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को मां बाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरित किया गया जिसके दौरान तो ग्राम पंचायत तुर्किया सरपंच नितेश मीणा ने अभिभावकों से कहा कि घर में गरीब भी देख लेना पर अपने बच्चों को शिक्षा जरूर देना बच्चे देश के भविष्य हैं छोटे-छोटे बच्चे बड़े होकर देश को सशक्त भारत का निर्माण करेंगे इस समय देश कोरोनावायरस जूझ रहा है मां बारिश शिक्षा योजना सहयोगी सीता मीणा ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे थे स्कूल बंद थे इस कारण इनका पोषाहार उनके अभिभावकों को वितरित किया गया है इस दौरान स्वच्छ परियोजना अधिकारी जी एस में आशा सहयोगी सीता मीणा अध्यक्ष मंगल राम गिर्राज राजाराम बबलू पहली लाली देवी छोटी देवी रामगढ़ी आदि अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने