पालनहार योजना एवं दिव्यांगजनों का एक दिवसीय रजिस्ट्रेशन केम्प आयोजित*

 



- नीरज कुमार राजोरिया

झिलाय (सच्चा सागर) कस्बें की ग्राम पंचायत सभागार में गुरूवार को पालनहार एवं दिव्यांगजनों को योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने एवं पूर्व के लाभान्वित पेंशनर्स, पालनहार एवं दिव्यांग बच्चों के वार्षिक सत्यापन के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी पीईईओं सुशीला करनाणी ने बताया कि ग्राम पंचायत के पात्र वंचित पालनहार योजना एवं दिव्यांग जनों का  पंजीयन कर ऑनलाइन किया गया। शिविर प्रभारी पीईईओं सुशीला करनाणी ने बताया कि ग्राम पंचायत में सर्वे के आधार पर 10 वंचित व पात्र लोगों के आवेदन प्राप्त कर उनका निस्तारण किया गया। इस अवसर उन्होने बताया कि पात्र पालनहार छात्रों को तत्काल विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस दौरान सरपंच कांति देवी शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राजंती बैरवा, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक अनुजा शर्मा, व्याख्याता बनवारी लाल मिश्रा, रामेश्वर गुर्जर, ग्राम रोजगार सहायक मांगीलाल खटीक सहित अन्य संस्थाओं के कर्मचारीगण उपस्थित थें। इसी प्रकार बुधवार को ग्राम पंचायत भरथला में आयोजित शिविर में कुल 9 मामले आए उनमें से चार का निस्तारण मौके पर ही किया। इस दौरान विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा ने कैंप का औचक निरीक्षण किया। शिविर में प्राप्त सभी मामलों के निस्तारण करने के आदेश दिया। शिविर की अध्यक्षता सरपंच पृथ्वीराज मीणा ने की। कैंप रहा शिविर प्रभारी पीईईओं  गिर्राज गुर्जर की उपस्थिति में ग्राम विकास अधिकारी अर्पित अग्रवाल ने ग्राम पंचायत के सभी बीएलओ एवं सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूदगी में ग्राम पंचायत के पात्र वंचित लोगों के आवेदन लेकर उनका मौके पर ही निस्तारण कर ऑनलाइन किया गया। ग्राम पंचायत के सभी आमजन को सुविधा के लिए कागज ऑनलाइन करवाए एवं चिन्हित करके आने वाले कुछ ही दिनों में कैंप के अंदर उनके सर्टिफिकेट बनवाकर उनको भी पेंशन योजना से लाभ दिलाने का कार्य भी किया जा रहा है। सरपंच मीणा ने बताया कि शिविर में भरथला के हल्का पटवारी कृष्ण कुमार मीणा के नही आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने