- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा(सच्चा सागर)। सुप्रीम कोर्ट के अवैध बजरी खनन पर रोक के आदेशों की पालना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश मेघवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा के आदेशानुसार उनियारा पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक के निर्देशन में अवैध बजरी खनन/परिवहन की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत उनियारा थाना पुलिस ने एसआईटी टीम के नेतृत्व में बुधवार को उनियारा के खातोली मोड चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी खनन का परिवहन कर ले जा रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध बजरी खनन के परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही के बाद बजरी माफियाओं में अचानक से हड़कम्प मचता नजर आया और माफिया गिरोह कुछ ही देर बाद ही पुलिस थाने में व थाने के बाहर मण्डराते नजर आये।
उनियारा थानाप्रभारी नरेन्द्र मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र में बुधवार को मन थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल थाना मुख्य आरक्षी रतनलाल मीना, मदनलाल गुर्जर, जगमोहन सिंह नरूका सहित पुलिस जाब्ता एसआईटी टीम द्वारा थाना क्षेेत्र केे खातोली मोड चौराहे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान अवैध बजरी खनन से भरे हुये तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली आते दिखाई दिये। इस दौरान पुलिस की गठित एसआईटी टीम ने नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी खनन से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर ट्रैक्टर चालक हुकमसिंह (22) पुत्र भंंवरलाल गुर्जर निवासी कुण्डेर थाना बनेठा व सांवरमल (24) पुत्र गिर्राज प्रसाद गुर्जर निवासी कुुुण्डेर पुलिस थाना बनेठा तथा जीतू (23) पुत्र श्योजीलाल गुर्जर निवासी नटवाड़ा थाना बरौनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब्त किये गए अवैध बजरी से भरे तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस थाने में लाया गया। पुलिस ने वन अधिनियम की धारा 41, 42, 77 व भादस की अपराध धारा 188, 379 के तहत ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू कर किया गया। आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।