निवाई. निकटवर्ती गांव गुड्डा आनंदपुरा में स्थित ठाकुर जी मंदिर में गुरूवार को श्री जगदंबा समिति के चुनाव एवं कनक दंडवत यात्रा की तैयारियों को लेकर रामस्वरूप मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसको लेकर सर्वसम्मति से रामलाल मीणा को अध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया। रामस्वरूप मीणा ने बताया कि कार्यकारणी में सर्वसम्मती से राम कुशवाह एवं रामस्वरूप मीणा को उपाध्यक्ष, लालचंद मीणा को कोषाध्यक्ष, पांचूराम मीणा को महामंत्री, बलराम मीणा को उप कोषाध्यक्ष, राजेंद्र मीणा को सचिव, दामोदर, पांचू मीणा को उप सचिव, कमलेश मीणा को महासचिव, रामभजन मीणा को मंत्री को मनोनित किया है। इसी प्रकार सेवा समिति के अध्यक्ष पद पर धोलुराम मीणा, कानाराम मीणा को उपाध्यक्ष गजेंद्र मीणा को संयोजक के पद पर मनोनीत किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत रजवास के सरपंच कानाराम जाट, ब्रह्मानंद मीणा, केसर लाल कवि सहित कई प्रबुद्ध जनों ने नवगठित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ ही नव नियुक्त कार्यकारणी को सम्मानित करके शुभकामना दी। उन्होंने बताया कि बैठक में कनक दंडवत यात्रा को लेकर झंडा की बोली में सर्वाधिक 76 हजार एक सौ एक रुपए में प्रहलाद, राम किशोर, लड्डू लाल एवं कानाराम मीणा ने छुड़ाई। जिनको सम्मानित किया गया।
