रक्तदाताओ में दिखा उत्साह, बढ़चढ़ लिया भाग टोरडी में हुआ आयोजन

      रवि शर्मा


टोरडी (सच्चा सागर) टोरडी में गुरुवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे रक्तदाताओ में जोरदार उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर ग्रामीण युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोटरी क्लब मालपुरा के तत्वावधान में स्वर्गीय सन्तरा देवी जैन की 22 वी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष रामबाबू व्यास, सचिव रामगोपाल शर्मा,  सयोंजक शेरसिंह राजावत, निर्मल जैन, सौभाग्य सिंह, अंकित जैन, व टोरडी सरपंच हेमेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। निर्मल जैन ने बताया कि गुरुवार को प्रात: 10 से शाम 4 बजे तक पंचायत भवन के सामने आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। सदस्यो ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदाताओं को आकर्षक उपहार भी भेंट किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने