- सुरेश फागणा
निवाई (सच्चा सागर) डीआईजी आरएसी पुलिस मुख्यालय जयपुर किशन सहाय ने रामविलास लांगडी को टोंक जिला मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया है यह जानकारी डीआईजी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज के माध्यम से दी देशभर में डीआईजी द्वारा संचालित अंधविश्वास मुक्त, वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त, परंपरागत धर्म विहीन जाति विहीन नस्लभेद मुक्त साहसी शिक्षित स्वस्थ और उच्च नैतिक मूल्य वाले मानवतावादी विश्व समाज का निर्माण करना अपना प्रमुख लक्ष्य वाली मानवतावादी विश्व समाज विचारधारा चलाई जा रही है जिसमें रामविलास को जिला मीडिया प्रभारी का कार्यभार सौंपा है रामविलास को जिला मीडिया प्रभारी बनाने पर टोंक जिले के लोगों ने बधाई दी तथा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई ।
