15 सितंबर तक हो सभी के शोचालय निर्माण-डॉ. सरोज

 - सुरेश फागणा


निवाई (सच्चा सागर ) ग्राम पंचायत जामडोली एवं वनस्थली में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत शौचालय से वंचित परिवारों के शौचालय निर्माण करवाने हेतु विकास अधिकारी डॉ.सरोज बैरवा एवं सरपंच की अध्यक्षता में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में सभी ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पोधारोपण किया गया। बैठक में विकास अधिकारी डॉ.सरोज बैरवा ने बताया कि 15 सितंबर तक शौचालय से वंचित परिवार के शौचालय निर्माण करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने मौजुद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि  सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए शौचालय निर्माण से वंचित परिवार से घर-घर संपर्क कर शौचालय निर्माण  करवाया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत जामडोली में कोविड.19 से बचाव के लिए जन जागरूकता एवं पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका पर क्लस्टर स्तरीय   आमुखीकरण कार्यशाला का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसमें कोविड.19 जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में  लोगों को जागरूक किया जाएगा और ग्राम पंचायत के लोगों को शौचालय के महत्व के बारे में समझाया गया। उन्होंने ग्रामीणो को शौचालय का उपयोग करने, उचित सामाजिक दूरी बनाए रखनें, मास्क पहने, बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कमलेश लक्षकार सहित संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने