मालपुरा। (सच्चा सागर ) पितृों की तृप्ति के लिए श्राद्ध पक्ष की शुरुआत बुधवार से हो गई है। श्राद्ध पक्ष 17 सितंबर को पितृ मोक्ष अमावस्या तक रहेंगे। हालांकि कुछ लोगों ने मंगलवार को पूर्णिमा का श्राद्ध भी निकाला। पितृ तर्पण और उनका आशीर्वाद लेने के लिए श्राद्ध पक्ष विशेष माने जाते हैं। इस दौरान ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है। परिवारों में खीर-पूड़ी, हलवा, पुए-पकौड़े, तुरई की सब्जी, मिठाई और अन्य पकवान बनाए जाते हैं। पंचग्रासी के तहत एक ग्रास गौ माता, दूसरा कौए, तीसरा श्वान, चौथा कीट-पतंग आर पांचवां जरूरतमंद व्यक्ति के लिए निकाला जाता है। श्राद्ध के दौरान पितृों के तर्पण से घर-परिवार में समृद्धि-खुशहाली रहती है। परिवारों में बहन-बेटियों, रिश्तेदारों को भोजन भी कराने की परम्परा है।
श्राद्ध पक्ष की शुरूआत, लोग करेगे पितृों को याद
0
