-आशाकिशन गुर्जर
जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने किए भगवान देवनारायण के दर्शन जिले में खुशहाली की कामना की
निवाई(सच्चा सागर)। भगवान श्री देवनारायण के मंदिर प्रांगण देवधाम जोधपुरिया में आज ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता एवं जिला कलेक्टर टोंक गौरव अग्रवाल पुलिस अधीक्षक टोंक ओम प्रकाश के आतिथ्य में आयोजित की गई जिसमें राज्य एवं केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ट्रस्ट पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोगों के साथ में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें तय हुआ कि 7 सितंबर 2020 को भगवान श्री देवनारायण मंदिर देव धाम जोधपुरिया के दर्शनार्थियों के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे ताकि दर्शनार्थियों को दर्शन करने की सुविधा मिल सके। लेकिन ऐतिहात के तौर पर दर्शनार्थियों को मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के कोई भी दर्शनार्थी दर्शन नहीं करेगा रेलिंग विजय घंटा को बिना छुए दर्शन करेंगे दर्शन कर सीधे अपने घर प्रस्थान करेंगे ज्यादा भीड़ नहीं बढ़ाएंगे मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं पुजारियों के लिए भी लागू रहेगा। इसके अलावा कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई कार्यक्रम का संचालन महामंत्री एडवोकेट सवाई भोज गुर्जर ने किया कलेक्टर एसपी ने अखंड ज्योति के दर्शन किए घी भंडार त्रिवेणी संगम पर बने मासी बांध देव गार्डन आदि का अवलोकन किया कोषाध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि अतिथियों का देव दुपट्टा पहनाकर हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार निवाई प्रांजल कंवर, विकास अधिकारी निवाई सरोज बैरवा, निवाई थाना अधिकारी प्रह्लाद सहाय, सदर थाना अधिकारी गंगाराम ताखर, ग्राम विकास अधिकारी उमाशंकर गुप्ता विद्युत विभाग जेईएन पंकज शर्मा, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों सहित समाज के गणमान्य मांगीलाल डोई, मनफूल सीआर, सुरेश डोई, जोधपुरिया सरपंच रेवत सिंह, खंणदेवत उपसरपंच राजेश खटाना, श्रवण भोपा, देवलाल मेंबर, एडवोकेट हरिराम गुर्जर, कैलाश बागड़ी, लाला सरपंच, सूरज करण, बद्री डॉक्टर, सोजी राम, सरपंच सीताराम भोपा, हरिनारायण जगतपुरा, रामकरण हरसाना, मोहन भगत सहित कहीं देव भक्त उपस्थित थे। अंत में अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह गुर्जर द्वारा इस अवसर पर अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सब श्रद्धालुओं का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया कि लोक डाउन के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने भगवान देवनारायण के आदेश की पालना करते हुए संयम बरता एवं व्यवस्था में पूरा सहयोग किया।
