दहलोद मे वर्षों पुराने अतिक्रमण पर गरजा पीला पंजा , तालाब, आम रास्तों, खेल मैदान सहित सेंकडों बीघा सरकारी भूमी से हटाए अतिक्रमण राजस्थान हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर दिये थे अतिक्रमण हटाने के आदेश ।

 - सुरेश फागणा



निवाई (सच्चा सागर ) राजस्थान हाईकोर्ट  मे दिलराज डोई पुत्र बाबूलाल गुर्जर की  जनहित याचिका पर कोर्ट   के निर्णय के बाद तहसीलदार प्रांजल कंवर   के नेतृत्व में उपखण्ड प्रशासन एवं राजस्व टीम के द्वारा दतवास उप तहसील   क्षेत्र के दहलोद ग्राम पंचायत के खसरा  392,393 , 399, 400, गै. मु.तालाब 384 ,215/1 सिवायचक 306,308,314,356,358,380 ,395 , 397 गै. मु रास्ता 1/1 , 1/2, 2/1, 110 /1, 243/1 गै.  मु चरागाह भूमि में सर्वे के बाद चिहिन्त किए गए तालाब, स्कूल खेल मैदान एवं आम रास्तों में हो रहे अतिक्रमण हटाए गए। याचिका कर्ता दिलराज गुर्जर ने बताया कि , शमशान घाट, नाडी व गांव के पुराने आम रास्ते जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। वह बिल्कुल संकरा हो गए थ। इस दौरान  तहसीलदार प्रांजल कंवर , दतवास  नायब तहसीलदार रामप्रताप जाट,दतवास थाना एएसआई केशर लाल   ,  बङागांव हल्का  पटवारी मदनलाल नोगिया, विरेन्द्र गुर्जर  पटवारी हल्का   अरनिया, गिरदावर दिनेश पारीक करेङा बुज़ुर्ग, गिर्राज मीणा पटवारी दहलोद , धीरेन्द्र सिंह पटवारी सुनारा द्वितीय सरपंच , वार्डपंच  ग्रामीण एवं भारी  पुलिस जाप्ता मौजूद था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने