शहर में स्थित दुकानों के बाहर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाएंगे आज

- सुरेश फागणा


निवाई( सच्चा सागर)  नगरपालिका के तत्वाधान में अधिशासी अधिकारी चंन्द्रकला वर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को शहर में स्थित दुकानो के बाहर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा। सहायक अभियंता तरूणकुमार जैन एवं स्वस्थ्य निरीक्षक बाबूलाल पण्डा ने बताया कि शहर में स्थित अहिंसा सर्किल, झिलाय रोड, मुख्य बाजार एवं जयपुर टोंक रोड पर स्थित दुकानों के बाहर चबूतरे व सीडियों का निर्माण करके, पटटी कातले एवं तख्ते लगाकर एवं टीन शेड लगाकर अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। जिससे रास्ते सिकुड रहे है। जिससे वाहन चालकों एवं राहगिरों को परेशानी का समाना करना पडता है। जिनको ३ सितंबर को अभियान चलाकर जेसीबी मशीनों द्वारा हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बस स्टेण्ड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने