हुकमपुरा में बिना पुलिस जाप्ते के वर्षों पुराने श्मशान के अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, - 0.20 हेक्टेयर भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, बिना सीमाज्ञान किये ही खाई खोदने से ग्रामीणों में बना रहा रोष

 


- शिवराज मीना





अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। उनियारा उपखण्ड क्षेत्र की बोसरिया ग्राम पंचायत के हुकमपुरा गांव में श्मशान घाट भूमि पर प्रभावशाली लोगों द्वारा करीब 50 वर्षों से कर रखे वर्षो पुराने अतिक्रमण को जिला कलेक्टर टोंक चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उपखण्ड अधिकारी के आदेश पर राजस्व प्रशासन ने बिना पुलिस जाप्ते के जेसीबी बुलडोजर चलाकर हटाया गया। 

गौरतलब है कि पलाई क्षेत्र के हुकमपुरा गांव की श्मशान घाट भूमि पर करीब 50 वर्षों से अधिक समय से प्रभावशाली लोगों द्वारा 0.20 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। जिसके चलते श्मशान घाट के मोक्षधाम पर शव जलाने लायक भी जगह नहीं बची थी। इससे ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने इस बाबत अतिक्रमण के मामले में बोसरिया सरपंच प्रेम देवी मीणा को अवगत करवाया था। जहाँ पर सरपंच प्रेम देवी मीणा ने अतिक्रमण के मामले को पत्र के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। जहाँ उच्चाधिकारियों के आदेश पर बुधवार को उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम द्वारा प्रभावशाली लोगों के श्मशान घाट भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की भूमि को चिह्नित कर दो जेसीबी मशीनों की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से प्रभावशाली लोगों में हड़कंप मच गया। प्रभावशाली लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को दो जेसीबी से ध्वस्त कर दशकों से हो रहे श्मशान भूमि के 0.20 हेक्टेयर भूमि के अतिक्रमण पर जेेेसीबी का पीला पंजा चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा, बोसरिया सरपंच प्रेम देवी मीणा, पलाई गिरदावर शंकर शलाल मीणा, उनियारा गिरदावर रामस्वरूप बैरवा, खोहल्या गिरदावर सीताराम जाट, बोसरिया पटवारी दीपा मीणा, पलाई पटवारी नरेंद्र वर्मा, पंचायत सहायक सुरेश बैरवा, रामसागर मीणा, कचरावता, रानीपुरा, मोहम्मदगढ़, पाटोली, अलीगढ़ पटवारी सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी व पंचायत कोरम के सदस्य व ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।


----- सीमाज्ञान नहीं होने से ग्रामीणों में रोष -----


क्षेत्र की बोसरिया पंचायत के हुकमपुरा गांव में श्मशान घाट की 0.20 हेक्टेयर भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान श्मशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर बिना सीमाज्ञान करे ही खाई खोद दी गई। बिना सीमाज्ञान के खाई खोदने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीण सीमाज्ञान की मांग करते रहे लेकिन उनकी मांग पर राजस्व विभाग के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी ने कोई ध्यान नहींं दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने