पुलिस थाने मे बेटी वाटिका मे पोधारोपण कर शुभारंभ किया

 

लोकेश कुमार गुप्ता



चाकसू (सच्चा सागर )थाना परिसर में जिला प्रशासन, एस आर के पी एस एवं प्लान इंडिया के नेतृत्व मे चाकसू  थाना अधिकारी बृजमोहन कविया की अध्यक्षता में "बेटी वाटिका" में पौधारोपण कर शुभारंभ  किया  ।इस दौरान वाटिका में 8 से 10 फुट हाइट के छायादार, फलदार, फूलदार पौधे लगाए गए I एस आर के पी एस  के प्रतिनिधि अनूप जांगिड़ ,अरविंद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में पहले भी  संस्था द्वारा चाकसू  एसडीएम ओमप्रकाश साहरण  की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय परिसर में भी "बेटी वाटिका" का निर्माण एवं उद्घाटन किया जा चुका हैI समाजसेवी युवा नेता शंकर गुर्जर   ने कहा  कि इस वाटिका का उद्देश्य समाज में बेटा-बेटी जन्म में हो रहे भेदभाव व लिंग-जांच निर्धारण को खत्म करने के साथ-साथ ही बेटा-बेटी में समानता रखने का संदेश दिया गया है और बताया कि क्षेत्र में जब भी किसी परिवार में बेटी जन्म लेती है तो वह परिवार इस बेटी वाटिका में एक पौधा अवश्य लगाएं और उस पौधे की परवरिश भी वैसी ही करें जैसे अपनी बेटी की करता है इस दौरान वहा पुलिस स्टाफ सहित  आदर्श चंदेल, युवा नेता भवानी शंकर सैनी, समाजसेवी युवा नेता शंकर गुर्जर, गिर्राज संगत, भवानी सिंह लोधा, सोनू राणा, जीतू राणा, शंकर सिंह लोधा, नेहरु जांगिड़, बलराम लोधा, विष्णु लोधा, आयुष नारायणिया  सहित  सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद  थे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने