60दिन से अधिक का समय गुजरने के बाद भी क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की मरम्मत नहीं।

 

लोकेश कुमार गुप्ता



 चाकसू (सच्चा सागर) बरसात के मौसम में अतिवृष्टि के दौरान नगरपालिका की अनदेखी के चलते कस्बे के पश्चिमी छोर पर स्थित सबसे बड़े जलाशय गोलीराव तालाब की दक्षिणी तरफ की पक्की सुरक्षा दिवाल भर-भराकर ढह गई।तालाब की पाल पुरानी एवं प्रर्याप्त चौड़ाई होने के कारण तालाब से तुरंत कोई खतरा सामने नहीं आया। आवागमन का रास्ता अवश्य अवरुद्ध हो गया लेकिन गिरे हुए मलबें एवं पत्थरों को दीवार के पास लगाकर आवागमन अवश्य चालु कर दिया गया।दो महिने के लगभग समय बीत जाने के बावजूद नगरपालिका ने इस दीवार की मरम्मत नहीं की है। लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि अतिवृष्टि एवं बरसात के मौसम में विभाग को एमरजेंसी फण्ड मिलता है जिसके तहत जलाशयों की अविलंब मरम्मत ,पानी निकास सहित अन्य कार्य हाथों-हाथ करवाए जाने का प्रावधान होता है। लेकिन कस्बे का दुर्भाग ही समझो की न तो प्रशासन सजग है और न ही जनप्रतिनिधि।समय रहते क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत नहीं हुई तो दीवार को अधिक नुकसान होने की संभावना है एवं रैगर समाज की पनघट से रामद्वारा मंदिर के नीचे की तरफ से जानेवाला  रास्ता अवरूद्ध होने के आसार हैं।

फोटो -गोलीराव तालाब की क्षतिग्रस्त दीवार मरम्मत के इंतजार में। ्

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने