निखार शिक्षिकाओं की मासिक समीक्षा एवं नियोजन बैठक आयोजित

 

लोकेश कुमार गुप्ता





चाकसू (सच्चा सागर ) निखार परियोजना के तहत भावी निर्माण सोसाईटी,सी एल पी व सी आई आई फाउंडेशन के सहयोग से चलाए जा रहे निखार अतिरिक्त शिक्षण केंद्र की शिक्षिकाओं के साथ प्रतिमाह समीक्षा एवं नियोजन बैठक माह में किए गए कार्यों को लेकर की जाती है।इसी क्रम में दो दिवसीय आवासीय समीक्षा बैठक की गई बैठक में आई शिक्षिकाओं को बैठक से पूर्व साबुन से हाथ धो कर सैनिटाइजर करके वह मास्क लगाकर ही  हॉल में प्रवेश दिया गया।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिठाया गया सभी शिक्षिकाओं को वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस में खुद के बचाव व समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया बताया गया कि जीवन अनमोल है किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें खुद सतर्क रहें सावधान रहें और समुदाय के लोगों को सही जानकारी देकर उनको कोरोना बचाव की मुहिम में अधिक से अधिक सहभागिता देने हेतु सक्रिय करना ।बैठक के दौरान शिक्षिकाओं के शिक्षण कार्य को रुचिकर वह प्रभावी तथा नवाचारिक बनाने के लिए टी एल एम तैयार करवाया गया। 6 से 14 वर्ष के शिक्षा से वंचित बालक बालिकाओं को उम्र के अनुसार शैक्षिक स्तर पर लाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके इसके साथ साथ बालिकाओ को जीवन कौशल प्रशिक्षण देने हेतु सत्रों की जानकारी विस्तार से दी गई।आयोजित समीक्षा बैठक में संस्था सचिव गिरिराज प्रसाद शर्मा अध्यक्ष राम रतन शर्मा कार्यक्रम समन्वयक रमा शर्मा व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने