पुलिस से साठगांठ कर कार्यवाही करवाने के नाम पर एक युवक से हड़पे 1.5 लाख रुपए आरोपित कानाराम जाट को दतवास पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


निवाई (सच्चा सागर ) धोखाधड़ी के मामले में वांछित एक शातिर ठग को दतवास पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया दतवास थानाधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश व पुलिस वृताधिकारी ब्रजेंद्र सिंह भाटी के निर्देशानुसार एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि भगवान जाट पुत्र गजानंद जाट निवासी सिरोही ने किसी अन्य प्रकरण में दत्तवास थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें प्रभावी कार्यवाही करवाने के नाम पर आरोपी कानाराम जाट पुत्र उर्जाराम उम्र 70 साल वार्ड नंबर 1 जमात निवाई जिला टोंक ने पुलिस अधीक्षक व पुलिस वृत्ताधिकारी  थाना प्रभारी के नाम से अलग-अलग 1.5  लाख रुपए हड़प लिए जब पीड़ित को  ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने  थाने में मुकदमा दर्ज कराया जिसका मुकदमा क्रमांक 116/2020 धारा 420 406 आईपीसी में वांछित मुलजिम को गिरफ्तार किया गया बुधवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने