बनेठा में गणपति बप्पा के मोरिया के जयकारों के साथ हुआ गणेश विसर्जन

 

राजेश सैन



बनेठा  ( सच्चा सागर)उप तहसील मुख्यालय पर कल्याण महाराज मंदिर में स्थापित गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना कर कोरोना संक्रमण को सोसल डिस्टेंस का पालन कर गणेश प्रतिमा को  बाइक लेकर बनेठा स्थित तालाब में मंगलवार शाम को विसर्जन किया गया इस अवसर पर रामलाल सैनी मनराज मीणा प्रमोद बारेठ हर्षित जोशी विकास जांगिड़ पारू शर्मा अभिनंदन शर्मा अभिषेक सैन महिंद्र सैन कालू जांगिड़ धारा सिंह फागणा रामेश्वर मीणा विनोद सैन हंसराज सैन वरुण शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने नौ दिवसीय गणपति महोत्सव के आखिरी दिन गणपति बप्पा की आरती उतारी उसके बाद मूर्ति को बाइक पर बिठाकर बनेठा कस्बे में के बाजार होते हुए शहर की परिक्रमा करवा कर तालाब में विसर्जित किया लाल गुलाल में सरोबार कार्यकर्ता ने गणपति बप्पा गणपति बप्पा मोरिया के अबके बरश तू जल्दी आजा जयकारों के साथ गणेश विसर्जन किया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने