मकानों के बीच व कालोनियों में भरे बरसाती पानी से लोग परेशान।

 


लोकेश कुमार गुप्ता



चाकसू (सच्चा सागर) पिछले दिनों लगातार हुई बरसात के चलते अनेक बस्तियों ,कालोनियों व समाधिस्थल में पानी लबालब भर गया। रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने, के डी कालेज के पास,ईच्छश्वर  कालोनी,स्टेट बैंक कालोनी ,गरूडवासी रोड  के दौरों तरफ के आबादी क्षेत्र में बरसात के पानी का प्रोपर निकास नहीं होने के कारण अभी भी पानी भरा है।आवागमन के रास्ते बाधित है।भरे हुए पानी में मक्खी-मच्छरों एवं जहरीले कीड़े पैदा होने से आसपास का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने की तरफ मकानों के मध्य में लबालब पानी भरा हुआ है।आमजन दुखी तथा परेशान हैं।

टिगरिया रोड के किनारे स्थित गोस्वामी समाज के समाधि स्थल पर लबालब पानी भरा हुआ है मामूली बरसात होते ही टिगरिया जाने वाली सड़क पर तीन-तीन फीट पानी भर जाता है।

बरसात चार दिन से बंद है लेकिन प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रो की अभी तक सार संभाल तक नहीं की।टिगरिया रोड की तरफ से आने वाले बरसात के पानी के परम्परागत मार्ग में लक्ष्मी नगर ,वैशाली नगर ,प्रताप कालोनी सहित आधा दर्जन बस्तिया विकसित हो गई।  कालोनाइजरों ने मकान वह सड़कें बनाकर परम्परागत पानी की आवक मार्गों को ही रोक दिया।दो साल पहले भी ऐसी परेशानी आने पर तत्कालीन एसडीएम ने गोस्वामी समाधिस्थल से वैशाली नगर के मध्य से सहकारी आयल मील के नजदीक से पक्का नाला बनाने के निर्देश नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को दिए थे। लेकिन जेसीबी अस्थाई मार्ग  से पानी निकाल कर आगामी योजना पर अमल ही नहीं किया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने प्रशासन से आग्रह किया है कि प्रभावित क्षेत्र का तकनीकी विशेषज्ञों से सर्वे करवा कर पानी की आवक एवं निकास के स्थाई नाले व नालियों का निर्माण करवाया जाए। इससे आए दिन 

जनता के सामने आ रही जल भराव की समस्या से छुटकारा मिल सके।समय रहते पानी का निकास नहीं हो सका तो मौसमी बीमारियों का प्रकोप रफ्तार पकड़ सकता है।

फोटो -चाकसू में आबादी के बीच भरा बरसात का पानी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने