गणेश सिरोहीया
- सवाई माधोपुर (सच्चा सागर) गंगापुर सिटी में एसीबी की कार्रवाई ग्राम विकास अधिकारी को किया ट्रैप।
मंतोष कुमार मीणा पुत्र रामकिशोर मीणा जाति मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पीलोदा तहसील वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर कि शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की है राकेश कुमार मीणा पुत्र धर्म सिंह मीणा उम्र 30 वर्ष हाल निवासी एफसीआई गोदाम गंगापुर सिटी एसीबी ने₹15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार राकेश कुमार मीणा ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत पीलोदा पंचायत समिति गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर द्वारा परिवादी श्री मनतोष कुमार मीणा से ग्राम पंचायत पीलोदा में पटपड़ी तालाब में नरेगा के तहत मिटटी खुदाई कार्य के तीसरे फेज की दोनों कार्यों का राशि ₹372000 का कमीशन एवं चौथे पेज की मस्टरोल जारी कराने की एवज में वक्त सत्यापन 2 सितंबर 2020₹30000 की रिश्वत मांगी मंतोष कुमार आरोपी राकेश कुमार मीणा ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ₹15000 रिश्वत की मांग के अनुसरण मैं आज दिनांक 3 सितंबर 2020 को ₹15000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया इस वक्त राशि बरामद हो चुकी है मौके पर कार्रवाई जारी है ट्रैप कार्रवाई में शामिल टीम श्री भेरूलाल उप अधीक्षक पुलिस, श्री सुनील कुमार वरिष्ठ सहायक, पुष्पेंद्र सिंह वरिष्ठ सहायक ,श्री जुगल लाल,जय सिंह, हमीर सिंह भोलाराम मनोज कुमार, संजय कुमार व अजय कुमार एवं हेमेंद्र रेवाड़ी कनिष्ठ सहायक रहे।
