गार्डो के ठेके में बंदरबांट के तहत 8 ग्रामों पंचायतों में आज तक नही लगे गार्ड फर्म को दिये थे तीन में गार्ड लगाने के निर्देश आज तक नही लगे गार्ड, चहेती फर्म को ना ब्लैक लिस्ट किया ना अमानत राशि जप्त की ।

 



निवाई (सच्चा सागर) भाजपा के वरिष्ठ नेता मास्टर मदनलाल वर्मा ने आरोप लगाया हैं कि पंचायत समिति निवाई विकास अधिकारी डा. सरोज बैरवा एवं सहायक लेखाधिकारी रमेशचंद शर्मा की मिलीभगत से 40 ग्राम पंचायतों में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में रात्रि कालिन गार्डो के ठेके में की गई बंदरबांट में ऐसी फर्म को ठेका दे दिया । जिसने आज तक गार्डो की नियुक्ति नही कर आदेशों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया। मास्टर मदनलाल वर्मा ने राज्य के मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,प्रमुख शासन सचिव पंचायती राज एवं प्रमुख शासन सचिव वित को अलग अलग लिखे पत्र में बताया कि निवाई पंचायत समिति निवाई में विकास अधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी की मिलीभगत से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में रात्रि कालीन सुरक्षा के लिए गार्डो का ठेका आमंत्रित किया। 

उन्हाने पत्र में बताया कि गार्डो का ठेके की प्रक्रिया सितम्बर 2019 से लगातार लगभग एक साल तक चलती रही जिसके 5 बार निविदाऐं जारी की गई । लेकिन हर बार विकास अधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी बोगस कम्पनी को ही ठेका देना पर आमदा रहे। जिसके तहत दोनो अधिकारियों ने ऐसी ऐसी फर्मो को ठेका दे दिया जिनका लाईसेंस ही निरस्त था। लेकिन विकास अधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी की वरियता में दूसरे नम्बर की फर्म को अपनी चहेती नही होने के कारण ठेका नही दिया। पंाचवी बार पुनः ऑन लाईन ठेका आमंत्रित किया गया। जहां 24 जुलाई 2020 को खुलने वाली निविदा अगस्त माह में बंदरबांट के तहत खोली गई।

मास्टर मदनलाल वर्मा ने बताया कि बंदरबांट के तहत विकास अधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों के ठेके में शामिल 5 ठेकेदारों को 8-8 ग्राम पंचायतों में अपने अपने सुरक्षा गार्ड लगाने के 10 अगस्त 2020 को एग्रीमेंट कर लिया गया तथा पंचायत समिति से 13 अगस्त को नियमानुसार वर्क आर्डर जारी कर दिया। जिसकी हार्ड कॉपी भी सम्बधित फर्मो को बाई हैण्ड एवं जरिये मेल के सूचना दे दी गई।

वर्मा ने बताया कि मिलीभगत एवं बंदरबांट के तहत फर्म डाईनेमिक मेन पॉवर एण्ड सिक्यूरिटी सर्विस को ग्राम पंचायत गुंसी, चैनपुरा, चनानी, बिडोली, मूण्डियां, राहोली, लुहारा, सैदरियां खुर्द दे दिया । फर्म वर्क आर्डर के मुताबिक 14 अगस्त 2020 तक आवंटित ग्राम पंचायतों में रात्रिकालिन समय से गार्ड नियुक्त करती, लेकिन आज तक फर्म ने उक्त ग्राम पंचायतों में कोई गार्ड नियुक्त नही किया । जिससे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंें ग्राम पंचायत का रखा लाखों रू. का सामान भगवान भरोसे ही है।

उन्होने बताया कि पंचायत समिति के वर्क आर्डर की शर्तो के मुताबिक 3 दिवस में गार्ड नियुक्त कर आवश्यक रूप से जानकारी के निर्देश दिये थे। लेकिन आजतक  विभागीय स्तर पर विभागीय आदेशों की अवहेलना करने वाली फर्म के विरूद्ध आजतक कार्यवाही नही करना मिलीभगत को ही दर्शाता हैं। यही नही विभागीय आदेशों की अवमानना करने वाली सम्बधित फर्म चहेती होने के कारण फर्म की अमानत राशि आज तक जप्त नही करना मिलीभगत को ही दर्शा रहा हैं। मास्टर मदनलाल वर्मा ने राज्य अन्वेक्षण ब्यूरो के महानिदेशक से मांग की हैं कि पंचायत समिति में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करे तो फर्जीवाडा उजागर हो सकेगा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने