खनन माफियाओं से दुर्लभ कदम्ब के वृक्षो को बचाया जाएं

 


निवाई ( सच्चा सागर) श्री कंदब वृक्ष सरंक्षण समिति भैरू जी धाम कांटोली नोहटा ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में मांग की हैं कि नोहटा के कांटोल गावं में स्थित पहाड के नाके पर भैरूजी से लेकर कदंब के वृक्ष वाले भैरूजी तक सघन कदम के वृक्ष अवैध खनन के चलते विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गये है। जिस पर कठोरता से अंकुश लगाया जाए।

श्री कंदब वृक्ष सरंक्षण समिति भैरू जी धाम कांटोली ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन माफिया पहाड में प्रकृति के पेड कदंम्ब जो की दुर्लभ वृक्ष हैं उन्हे अंधाधुंध तरीके से काटा जा रहा हैं जिससे दुर्लभ प्रजाति की वन सम्पदा नष्ट होने के कगार पर हैं। जिस पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जाकर दुर्लभ कदंम्ब के वृक्षांें को बचाये ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने