गंगापुर सिटी पुलिस ने 15 लाख रुपये की स्मेक के साथ 2 लोगो को गिरिफ्तार किया।

 

- मोहित बिंदल


सवाई माधोपुर (सच्चा सागर) जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि गंगापुर सिटी में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं खरीदारी पर रोक लगाने के लिए गंगापुर सिटी के सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है। इसी के चलते आज मंगलवार को गंगापुर सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा,  वृत्ताधिकारी कालूराम मीना के निर्देशन में थानाधिकारी दिग्विजय सिंह गंगापुर सिटी मय जाब्ते के साथ गश्त के दौरान दुग्ध डेयरी के पास नाकाबंदी कर रहे थे।  तभी एक गाड़ी आती हुई दिखी जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे। चालक सीट पर बैठे व्यक्तिवसे  जब अपना नाम पूछा तो उसने अपना नाम जगदीश पुत्र घनश्याम ब्राह्मण बताया और दूसरे व्यक्ति से अपना नाम पूछा तो  उसने अपना नाम रमेश उर्फ फोटू पुत्र रामजीत गुर्जर बताया। दोनो ही गंगापुर से बता रहे थे।  संदिग्ध होने पर दोनों की तलाशी ली गई तो रमेश के पास 90 ग्राम शुद्ध स्मेक पाई गई। और जगदीश के पास 60 ग्राम स्मैक पाई गई। इस प्रकार दोनों के पास कुल मिलाकर 150 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी बाजार की अनुमानित कीमत पन्द्रह लाख रुपये बताई जा रही है। दोनो मुल्जिमो को 8/21 एन. डी. पी. एस. एक्ट में गिरिफ्तार कर लिया गया है। और पूछताछ जारी है। दोनों मुलजिमो से  पूछताछ में पाया गया कि इसमें स्मेक बेचने पर काफी मुनाफा होता है जिससे उन्होंने एक गाड़ी भी खरीद ली।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने