- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(संवाददाता - शिवराज मीना)। उनियारा पुलिस वृत क्षेत्र के सोप थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध बजरी परिवहन करने के आरोप में 29-30 अगस्त की रात्रि से पुलिस नाकाबंदी के दौरान फरार चल रहे 2 ट्रेलर व 2 डम्पर के चालकों को गिरफ्तार किया गया है।
सोप पुलिस थानाधिकारी भंवरलाल मीना ने बताया कि अवैध बजरी खनन की रोकथाम में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन व परिवहन की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत उनियारा पुलिस वृत्ताधिकारी राजेश मलिक के निर्देशन में सोप थाना पुलिस की अलग-अलग दो गठित पुलिस टीम ने 29-30 अगस्त शनिवार-रविवार की रात को सोप थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान नाकाबंदी की गई। जहाँ अवैध बजरी खनन का परिवहन कर ले जा रहे दो ट्रेलर व दो डम्पर आते नजर आए। इस दौरान पुलिस की गश्त व नाकाबंदी को देखकर अवैध बजरी खनन से भरे ट्रेलर व ड़म्पर के चालक अवैध बजरी खनन से भरे ट्रेलरों व ड़म्परों को रास्ते में छोड़कर मौका पाकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने अवैध बजरी खनन से भरे ट्रेलरों व ड़म्परों को जब्त कर सोप पुलिस थाने में लाया गया। पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले में फरार 2 ट्रेलर व 2 ड़म्पर चालकों की तलाश शुरू की। मामले में बुधवार को सोप थाना पुलिस ने फरार ट्रेलरों व डम्परों के चालक लोकेश (22) पुत्र रतनलाल मीना निवासी चैनपुरा थाना मलारना डूंगर जिला सवाईमाधोपुर, मोहम्मद आसिफ (26) पुत्र बाबू खाँ निवासी सेसा थाना मलारना डूंगर जिला सवाईमाधोपुर, शंकरलाल (26) पुत्र चौथमल गुर्जर निवासी करवर थाना करवर जिला बूंदी तथा गुरूविन्दर सिंह (25) पुत्र बाजसिंह सिख निवासी बड़ोदिया घाट थाना बड़ोदा जिला श्योपुर (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है।


