झिलाय (सच्चा सागर) कस्बे में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की विशेष पूजा-अर्चना कर खुशहाली की दुआएं मांगी। वार्ड पंच धर्मेंद्र कुमार जैन ने बताया कि श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान का उपवास रखने के बाद कथा का श्रवण कर व्रत खोला एवं घर-घर अनंत भगवान के उजमणे का आयोजन किए गए। मंदिरों में सामूहिक रूप से अनंत भगवान की कथा वाचन का आयोजन किया गया एवं
अनंत चतुर्दशी के व्रत का अनंतदेव की सांगोपांग पूजा अर्चना कर आरती कर कथा का श्रवण किया गया। उन्होंने ने बताया कि उद्यापन करने वाले श्रद्धालु की ओर से चौदह गांठ वाला अनंत का धागा व्रतधारी के दाहिने हाथ में बंधवाया गया। इसके बाद उद्यापन करने वाले भाविक द्वारा अनंत भगवान को प्रसादी का भोग लगाकर व्रतधारियों को वितरित किया गया ।
