- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा, (सच्चा सागर)। उनियारा पुलिस वृत्त क्षेत्र के अलीगढ़ थानान्तर्गत पाटोली पंचायत के नाहरी गाँव में सोमवार बीती रात को एक पिता ने अपने दो पुत्रियों-एक पुत्र तथा पत्नी के सिर में पत्थरों से हमला करने पर हमले में एक आठ वर्षीय पुत्री की मौत हो गई। जबकि हमले में पत्नी व पुत्र-पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। हमले में घायल पत्नी व पुत्र-पुत्री को उपचार के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में खबर आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना पर अलीगढ़ थाना पुलिस मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुँची तथा घटना की जानकारी लेकर घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही उनियारा पुलिस वृत्ताधिकारी राजेश मलिक ने भी घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। मंगलवार को घटना के बाद टोंक से एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। मंगलवार दोपहर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक विपिन कुमार शर्मा ने भी नाहरी गाँव पहुँचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया।
मामले की गंंभीरता को देेखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन व उनियारा पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक के निर्देशन में उनियारा पुलिस थानाधिकारी राधाकिशन मीना के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर मामले में तत्परता से पुलिस टीम ने अनुसंधान शुरू कर तकनीकी संसाधनों व मुखबिर की सूचना, लोकेशन आदि के आधार पर घटना के 12 घण्टे के भीतर ही हत्या व हमले के आरोपी पिता को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बडी सफलता हासिल की है। घटना का हमलावर व हत्या का आरोपी युवक हरकेश (31) पुत्र घासीलाल मीना निवासी नाहरी पुलिस थाना अलीगढ़ जिला टोंक है। पुलिस की गठित टीम ने घटना के 12 घण्टे के भीतर ही मंगलवार को हमले व हत्या के आरोपी पिता हरकेश मीना को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने अपना जुुर्म कबूूलकर स्वीकार किया।
उनियारा पुलिस वृताधिकारी राजेश मलिक की जानकारी के अनुसार हमले में मृतका बालिका नाहरी गांव निवासी आठ वर्षीय पुत्री रचना उर्फ चिंंकी पुत्री हरकेश मीना है। घायल पुत्री कोमल व पुत्र अंकित तथा पत्नी ऐरन्ता का जिला मुख्यालय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक ने बताया कि हत्यारा पिता नाहरी गाँव में ही अपने खेत पर बने मकान में निवास करता है। सोमवार देर रात दो बजे आरोपी पिता हरिकेश ने कुएं पर बने मकान में सो रही दो पुत्रियों व एक पुत्र तथा पत्नी पर पत्थरों से ताबडतोड़ हमला कर दिया। हमले में पुत्र अंकित-पुत्रियां कोमल व रचना उर्फ चिंकी सहित पत्नी ऐरन्ता गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद घायल पुत्र-पुत्रियों व माँ के चिल्लाने के बाद पास में ही अलग मकान बनाकर निवास कर रहे अन्य परिजनों ने लहुलूहान हालत में पुत्र-पुत्रियों तथा माँ को उपचार के लिए एम्बुलेंस की सहायता से उनियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहाँ घायल आठ वर्षीय पुत्री रचना उर्फ चिंकी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक पुत्री-पुत्र सहित पत्नी को जिला मुख्यालय अस्पताल में ईलाज के लिए रैफर कर दिया। अलीगढ़ पुलिस ने मंगलवार को मृतक पुत्री के शव का अलीगढ़ में मेड़िकल बोर्ड़ से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में आरोपी के छोटे भाई गोपीराम मीना ने आरोपी बड़े भाई हरकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। अलीगढ़ थाना पुुुलिस ने धारा 323, 307, 302 भादस के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।

