कृष्णा डोई को संरक्षक का दायित्व सौंपा

 

- सुरेश फागणा

निवाई (सच्चा सागर) राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के जिला अध्यक्ष  धोलेश्वर सिंह मावई ने कृष्णा डोई को जिला संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी प्रथम बार अपने आवास पर गुड़ला  पहुंचने तो गुड़ला के विभिन्न चौक-चौराहों पर गुलाल उड़ाकर समर्थको ने खुशी इजहार किया बुधवार के दिन तकरीबन एक बजे जयपुर से आते वक्त खेड़ली में  समर्थको ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया वही डोई को बधाई देने का ताता लगा रहा इस अवसर पर विक्रम पोसवाल, पवन गुर्जर, अवतार बरियारा, रामवीर डोई,रामस्वरूप मीणा, हरकेश चौधरी, रूपनारायण पोसवाल,राधाकिशन, सुरेंद्र,हरिमोहन केदार सहित सभी समर्थकों ने बधाई दी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने