- सुरेश फागणा
निवाई (सच्चा सागर) भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत संपूर्ण निवाई ब्लॉक में युवा सक्रियता के साथ अपने स्वास्थ्य लाभ हेतु पसीना बहाने में लग गए है। निवाई ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रंगलाल मीणा ने बताया कि जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार के योगदान एवं मार्गदर्शन से निवाई ब्लॉक के विभिन्न युवा मंडल एवं फिट इंडिया यूथ क्लब के माध्यम से इस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।इससे विभिन्न गांव के युवा कदम से कदम मिलाकर अपने बेहतर भविष्य स्वास्थ्य हेतु तत्परता से कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में निवाई ब्लॉक के नेहरू युवा मंडल सीदडा के सदस्य प्रतिदिन लंबी दौड़,ऊंची कूद,दौड़ प्रतियोगिताएं, वॉलीबॉल, कबड्डी,रस्साकशी आदि खेलों के माध्यम से व नियमित योगासन करके अपने शरीर को फिट रखने में प्रयासरत हैं। मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सियाराम मीणा बताया कि मंडल के सभी सदस्य खेलों का आयोजन अपने शरीर को फिट रखने के लिए करते हैं जिसमें उपस्थित युवाओं के सदस्य रामकेश मीणा कानाराम मीणा गिरिराज मीणा आदि उपस्थित थे।
