रूपवास में हुई कोरोना जागरूकता दौड़ प्रतियोगिता

 

राजेश सैन 



बनेठा- (सच्चा सागर) रूपवास ग्राम पंचायत में कोरोना दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सरपंच छोटू लाल मीणा रहे सरपंच छोटू लाल मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ग्राम पंचायत रूपवास वार्ड पंच एवं ग्रामवासी ग्रामवासी के द्वारा युवाओं को कोरोना के प्रति जागरूक करने व उनका उत्सर्जन करने के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को दो टीमों का गठन किया गया जिसमें 16 वर्ष से 25 वर्ष के युवा व दूसरी टीम में 10 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चे को शामिल किया गया प्रतियोगिता में 16 वर्ष से 25 वर्ष के युवाओं में प्रथम स्थान पर खुशी राम, प्रजापत द्वितीय स्थान, पर हिम्मत सिंह व तृतीय स्थान पर मुरारी खटीक, विजई रहे वहीं दूसरी टीम 10 वर्ष 16 वर्ष की टीम में प्रथम स्थान चेतन सैनी, द्वितीय स्थान ,अंकित चौधरी, एवं तृतीय स्थान पर शैलेश जाट, विजई रहे दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले विजय को ₹1000 द्वितीय स्थान को 500 एवं तृतीय स्थान पर विजय  प्रतिभागी को ₹100 का नगद पुरस्कार सरपंच छोटे लाल मीणा द्वारा दिया गया |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने