मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा दिए जाने पर पैराटीचरों ने अल्पसंख्यक विभाग के केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का आभार जताया, - मदरसा पैराटीचरों के प्रतिनिधिमण्ड़ल ने अपनी मांगों को लेकर जयपुर में अल्पसंख्यक विभाग के केबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

 

- शिवराज मीना 



अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। राजस्थान मदरसा बोर्ड़ के मदरसा पैराटीचरों का मदरसा पेराटीचर संघ के पदाधिकारी जावेद अख्तर मंसूरी अलीगढ़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्ड़ल ने जयपुर में बुधवार को राज्य सरकार के अल्पसंख्यक विभाग के  केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद से मिलकर मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा दिए जाने पर आभार जताया। मदरसा पेराटीचर संघ के पदाधिकारी जावेद अख्तर मंसूरी अलीगढ़ टोंक ने बताया कि मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्ज मिलने पर अब मदरसों का विकास हो सकेगा। मदरसों से जुड़ी समस्याऐं समाप्त होगी तथा मदरसा पैराटीचरों की नियमितीकरण की परेशानियां भी दूर हो सकेगी। पैराटीचरों के प्रतिनिधि मण्ड़ल ने राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद को अपने जिले से अन्य जिलों में कार्यरत मदरसा पैराटीचरों की समायोजन (स्थानांतरण) की समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। इस पर राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मदरसा पैराटीचरों की समायोजन (स्थानांतरण) की समस्याओं का जल्द ही समाधान करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान मदरसा पैराटीचरों के प्रतिनिधि मण्ड़ल में जावेद अख्तर मसूंरी, जफर खान, जाकिर खान, अनवर, मुख्तार खान, अबरार, जाहिद, मुजीब शेख, जाहिद खान, नवेद खान, तोसीफ खान, शोयब खान सहित उनियारा तहसील क्षेत्र व जिले के कई मदरसा पैराटीचर मौजूद थे। 



फोटो केप्शन, अलीगढ़। मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा दिए जाने पर जयपुर में पैराटीचरों के प्रतिनिधि मण्ड़ल ने अल्पसंख्यक विभाग केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का आभार जताया और समस्याओं से अलगत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने