अलीगढ़ कस्बे में आठ व बनेठा में सात कोरोना पोजीटिव मिलने के बाद प्रशासन में अचानक से मचा हड़कम्प, सरकार की ओर से कोरोना गाईड़लाइन की पालना में कोई कारगर कदम नहींं उठाने से लोग बिना मास्क लगाकर बाजार में घूमते रहते तथा सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते आ रहे है नजर, उनियारा उपखण्ड़ अधिकारी रजनी मीना ने अधिकारियों के साथ कस्बे का दौरा कर लोगों को कोविड़-19 एड़वाजरी की सख्ती से पालना करने के लिए दी हिदायत।

 


- शिवराज मीना



अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। उनियारा उपखण्ड़ क्षेत्र में इन दिनों लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण के चलते कोरोना पोजीटिव केस बढ़ने लगे है। पिछले एक सप्ताह में अलीगढ़ कस्बे में अब तक 11 व बनेठा कस्बे में 7 कोरोना पोजीटिव केस सामने आ चुके है। इससे उपखण्ड प्रशासन सहित क्षेत्र व कस्बे में अचानक से हड़कम्प मच गया। 

सरकार की ओर से कोरोना गाईड़लाइन की पालना पर उपखण्ड प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम नहींं उठाने से लोग बिना मास्क लगाकर बाजार में घूमते नजर आते रहते है तथा सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है। उपखण्ड अधिकारी के आदेश के बावजूद शाम छह बजे बाद भी पुलिस की मिलीभगत के चलते बाजार में कुछ प्रभावशाली लोगों की दूकानेंं खुलेआम खुलती नजर आ रही है। अलीगढ़ कस्बे में शुक्रवार को एक साथ आठ कोरोना पोजीटिव केस आने के बाद उनियारा उपखण्ड़ अधिकारी रजनी मीना ने कस्बे व कोरोना पोजीटिव क्षेत्र का दौरा कर लोगों को कोविड़-19 एड़वाजरी की सख्ती से पालना करने की हिदायत दी। कस्बे में एक सप्ताह पहले जयपुर में एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत के बाद कोरोना सेंपल रिपोर्ट में कोरोना पोजीटिव पाए जाने तथा इसके कुछ दिन बाद मृतक वृद्ध महिला की ननद 55 वर्षीय महिला व 27 वर्षीय पड़ोसी व्यक्ति की कोरोना जाँच रिपोर्ट में पोजीटिव पाए गए। शुक्रवार को एक साथ आठ कोरोना पोजीटिव केस सामने आने की सूचना के बाद कस्बे में फिर से हड़कंप मच गया। सूचना पर चिकित्सा टीम ने अलीगढ़ कस्बे में महिला के सम्पर्क में आए पड़ोसियों व परिजनों को आईसोलेशन किया गया। इसके बाद सूचना पर उनियारा उपखण्ड़ अधिकारी रजनी मीना, उनियारा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ.रविन्द्र खींची, तहसील प्रशासन से गिरदावर राजेश नारायण जोशी, पटवारी प्रहलाद गुर्जर, उखलाना पटवारी जमुना देवी, व चिकित्सा टीम में अलीगढ़ सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डाँँ.गिरीश कटारिया व ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंंह आमेरा तथा अलीगढ़ पुलिस थाने के एएसआई महावीर प्रसाद चौधरी मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुँचे। कस्बे में कोरोना पोजीटिव क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू लगाकर ग्राम पंचायत की ओर से कोरोना पोजीटिव क्षेत्र में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए बेरिकेड्स लगाकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना पोजीटिव क्षेत्र का डोर टू डोर सर्वे शुरू किया गया। अलीगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी डाँ.गिरीश कटारिया ने बताया कि शुक्रवार को कस्बे में 8 कोरोना पोजीटिव केस सामने आए। जिसमें पावर हाउस के सामने वाली गली में एक सप्ताह पहले जयपुर में एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत के बाद कोरोना सेंपल रिपोर्ट में मृतक वृद्धा के परिजनों में दो महिला तथा एक पड़ोसी कोरोना पोजीटिव के परिवार के महिला-पुरूष सहित पाँच जने तथा वार्ड़ नम्बर चार 

गोधोंं की गली निवासी 40 वर्षीय एक जने कोरोना सेंपल रिपोर्ट में कोरोना पोजीटिव पाए गये। आठ कोरोना पोजीटिव केस में दो जनों को उनियारा में आईसोलेशन वार्ड़ में क्वाँरटाईन किया गया। वहीं अलीगढ़ सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डाँ.कटारिया ने बताया कि कोरोना जाँच रिपोर्ट में आठ कोरोना पोजीटिव पाए जाने की रिपोर्ट मिलने के बाद कस्बे में कोरोना पोजीटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले व परिजनों तथा पड़ोसियों को आईसोलेशन कर कोरोना जाँच सेंपल लिए गए। 



फोटो-केप्शन, अलीगढ़। अलीगढ़ कस्बे में शुक्रवार को आठ कोरोना पोजीटिव केस आने के बाद कोरोना पोजीटिव क्षेत्र को सीज करने की कार्यवाही करती उपखण्ड़ अधिकारी रजनी मीना व मौजूद प्रशासन के अधिकारी व पुलिस।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने