- सुरेश फागणा
निवाई (सच्चा सागर) नेहरू युवा केंद्र टोंक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था के जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार के निर्देशानुसार निवाई ब्लॉक मार्गदर्शन में निवाई ब्लॉक के विभिन्न मंडलों में मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, क्रिकेट आदि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ब्लॉक एनवाईवी रंगलाल मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की जयन्ती के उपलक्ष पर मनाया जाता है मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता था,खेलो से हमारा सर्वागीण विकास होता है और हमें जीवन में फिट रहने के लिए नियमित खेल का आयोजन करना चाहिए जिससे कि हमारा शारीरिक व मानसिक विकास हो इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अगर इंसान को फिट वह तंदुरुस्त रहना है तो उसे रोजाना एक घंटा खेल को देना चाहिए और खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए निवाई ब्लॉक के विभिन्न मंडलों मोहनपुरा बृजलालपुरा हिंगोनिया बुजुर्ग देवरी भरथल आदि सक्रिय युवा मंडल नियमित एक घंटा खेलों को देते हैं और फिट इंडिया के प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हैं इसी तरह नेहरू युवा मंडल हिंगोनिया बुजुर्ग ने क्रिकेट खो-खो कबड्डी दौड़ का आयोजन किया गया उसमें सामिल अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर कोषाध्यक्ष मुकलेश मीणा राजू मीणा दिनेश अनिल देशराज आदि सदस्यों ने प्रतियोगिता का आयोजन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था कि मैं फिट इंडिया फिट उसी को आगे बढ़ाने के लिए हमें अपने जीवन में खेल को महत्व देना चाहिए
