- सुरेश फागणा
निवाई (सच्चा सागर) ग्राम पंचायत ललवाड़ी मैं पालनहार योजना के तहत 49 बच्चों का चयन किया गया। सभी विकलांग जनों का अध्यापकों द्वारा सर्वे किया गया आंगनवाड़ी केंद्रों पर 2किलो के हिसाब से सभी आंगनबाड़ी में नामित बच्चों को पोषण दाल वितरित की गई सरपंच देवालाल, प्रधानाध्यापक जगदीश नारायण वर्मा एवं सभी अध्यापक सहित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार मीणा एवं सभी वार्ड पंच के द्वारा सहयोग किया जा रहा है ।सार्वजनिक एनीकट का औचक निरीक्षण सीकोडिकोन संस्था द्वारा विजिट की गई। जिसमें देवपुरा ललवाड़ी ,विजय गोविंदपुरा ,अनंतपुरा को संस्था से अधिकारी छीतरमल चौधरी ,सत्यनारायण योगी आईआईएस यूनिवर्सिटी से हर्षिता अग्रवाल ,खुशबू , बसंत दानी, ऐश्वर्या गोयल पहुंचे ।साथ में किसान सेवा समिति राजा राम चौधरी देवपुरा के द्वारा कोरोना हारेगा भारत जीतेगा
सोशल डिस्टेंस के साथ मुह पर मार्क्स लगाकर बार-बार अपने हाथो को सेनीटाइजर करे।

