- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा(सच्चा सागर)। उनियारा पुलिस वृत क्षेत्र के सोप थानान्तर्गत सोप कस्बा के बरडा में अपने घर पर रविवार-सोमवार रात्रि को अकेली सो रही वृद्ध महिला आनन्दी देवी (80) पत्नी स्व. हुकमचन्द जाती खटीक की अज्ञात लूटेरों ने किवाड़ खोलकर वृद्ध महिला के पांच सोने तायत (माडलिया) व कानों के टोपिस व करीब 25000 रुपए नकदी लूटकर हत्या कर दी गई।
मृतक महिला के पुत्र की ओर से लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के मार्गदर्शन व उनियारा वृताधिकारी राजेश मलिक के निर्देशन में सोप थानाधिकारी भंवरलाल मीना के नेतृत्व में प्रेमबिहारी सहायक थानाधिकारी थाना सोप, लक्ष्मीनारायण हैड कानिस्टेबल, चन्द्रप्रकाश, जितेंद्र, हेमराज, जितेंद्र 983, रंजीत, मीठालाल कांस्टेबल थाना सोप की एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें पुलिस की गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे से पहले ही मामले में तकनीकी संसाधनों व गहनता से अनुसंधान में खुलासा कर तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है।
---- यूं दिया गया वारदात को अंजाम ----
रविवार शाम के सात बजे के करीब आरोपियों ने आपस में बैठकर इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। जिसमें घटना की रात्रि को 12 बजे वृद्ध महिला के घर में आकर किवाड़ खोलकर अंदर गए। वहां जाकर तीनों ने महिला के हाथ-पांव पकड़कर गला घोंटकर हत्या कर दी। जहां हत्या के बाद तीनों लूटेरों ने पांच सोने के जेवरात व नकदी लूट को अंजाम दिया। उसके बाद किवाड़ बन्द कर अपने अपने घर चले गए। वहीं उक्त मुलजिमों में सुरेन्द्र मूकबधिर बताया गया है। गिरफ्तार मुल्जिमों में मोहसिन (28) पुत्र अब्दुल मजीद जाति मुसलमान निवासी बरडा सोप, राजेश(29) पुत्र भैरूलाल जाती गुर्जर बरडा सोप, सुरेन्द्र (20) पुत्र धनपाल जाती कीर निवासी बरडा सोप, पुलिस थाना सोप जिला टोंक को गिरफ्तार कर 24 घण्टे से पूर्व पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
