राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर) सुरेली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर के आमरास्ते से अतिक्रमण हटाओ अभियान की पालना मे बनेठा एंव अलीगढ थाना पुलिस के जाब्ता के साथ राजस्व विभाग की टीम ने जेबीसी की सहायता से 25 वर्षो पुराना आम रास्ते का अतिक्रमण हटाया गया तथा आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कर 13 फीट चौडा किया गया है । बनेठा नायब तहसीलदार राम किशोर मीना ने बताया कि जिला कलेक्टर के आमरास्ते से अतिक्रमण हटाओ अभियान की पालना मे सोमवार को सुरज्या भैरू से सुरेली जाने पिछले 25 वर्षो से हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया । इस दौरान राजस्व टीम मे तहसीलदार उनियारा हनुमान प्रसाद मीना, नायब तहसीलदार राम किशोर मीना, हल्का पटवारी सुरेली, बनेठा, रूपवास ,भू अभिलेख निरीक्षक बनेठा, खोहल्या, पटवारी मोहम्मदगढ, पटवारी रूपपुरा, थाना प्रभारी अलीगढ राजू लाल, बनेठा थाना प्रभारी हनुमान लाल चौधरी मय जाब्ते के सुरज्या भैरू पहुँचे और खसरा नंबर 643, 647 ,649, 637 पर आम रास्ते मे हो रहे अतिक्रमण को जेबीसी की सहायता से हटाकर लगभग दो किलोमीटर आमरास्ता खुलवाकर लगभग 13 फीट चौडा करवाकर ग्रामीणो की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है । इस दौरान उक्त आम रास्ता से विलायती बंबूल उखड़वाकर वर्षो से बंद रास्ते को 13 फीट चौडा करवा कर चालू करवा दिया गया है ।

