- मोहित बिंदल
मित्रपुरा ( सच्चा सागर) बामनवास विधानसभा से 3 बार विधायक रह चुके हीरालाल मीना का रविवार को निधन हो गया। पूर्व विधायक हीरालाल मीना 1991, 1993 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक बने थे। वही 2003 में निर्दलीय उम्मीदवार बनकर इन्होंने बामनवास विधानसभा से जीतकर विधायक बने। कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक हीरालाल मीना ने उदगाव ग्राम पंचायत से 5 बार सरपंच पद पर भी जीत कर गाँव की बागडोर संभाली थी। हीरालाल मीना 1 बार उपप्रधान भी रह चुके थे। जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक हीरालाल मीना को कैंसर की बीमारी थी जिसके चलते रविवार को देर शाम तक पूर्व विधायक ने 84 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। सोमवार को हीरालाल मीना का उनके पैतृक गांव घाटा नैनवाड़ी में सुबह अंतिम संस्कार किया गया। मीना के बड़े बेटे सांवलराम मीना ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री नमोनारायण मीना, बामनवास विधानसभा से पूर्व विधायक नवल किशोर मीना के साथ कई नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बामनवास विधानसभा से विधायक इंदिरा मीना , टोंक- सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने शोक जताया।
