- सुरेश फागणा
निवाई(सच्चा सागर)। सचिन पायलट ब्रिगेड की कार्यकारिणी गठित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल गुर्जर एवं प्रदेश प्रभारी हनुमान फागना के सहमति पर किशन पोसवाल सचिन पायलट ब्रिगेड जिला अध्यक्ष टोक ने पप्पू बैसला नयागांव की सचिन पायलट ब्रिगेड के प्रति निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए, पप्पू बैसला को सचिन पायलट ब्रिगेड टोंक जिला प्रभारी नियुक्त किया है। पप्पू बैंसला नयागांव को सचिन पायलट ब्रिगेड जिला प्रभारी टोंक नियुक्त होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने पप्पू बैंसला को सचिन पायलट ब्रिगेड टोंक जिला प्रभारी नियुक्त होने पर बधाइयां दी है।
