निवाई के एक मोहल्ले मे चल रहे स्कूल मे अध्ययनरत बालिका से अश्लील हरकत करने पर स्कूल स्टाफ की मोहल्ले की महिलाओ नें जमकर धुनाई कर दी जिसका विडिओ सोशल मीडिया मे चर्चा का विषय बना हुआ हैँ

 

माँ सरस्वती की पवित्र धरा स्कूल मे हीं ज़ब बालिका सुरक्षित नहीं रहेगी तो देश का क्या होगा 

ऐसा हीं मामला निवाई के एक निजी स्कूल मे कार्यरत कर्मी नें अपनी स्कूल की एक छात्रा से अश्लील हरकते करने के चलते चिन्हित हुआ फिर क्या था मोहल्ले की महिलाओ सहित अभिभावकों नें मन चले स्कूल स्टाफ की चप्पलो से ऐसी धुनाई कर दी की वो भविष्य मे कभी हरकत नहीं कर सके. जिसका विडिओ भी सोशल मिडिया मे चर्चा का विषय बना हुआ हैँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने