दौसा में भीषण सड़क हादसा — खाटूश्यामजी से लौट रहे यूपी के 11 श्रद्धालुओं की मौत, 9 गंभीर घायल

 दौसा में भीषण सड़क हादसा — खाटूश्यामजी से लौट रहे यूपी के 11 श्रद्धालुओं की मौत, 9 गंभीर घायल


दौसा( सच्चा सागर) रविवार देर रात दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बासड़ी बाईपास पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार रात करीब 3 बजे हुआ, जब उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरोली गांव के निवासी श्रद्धालु खाटूश्यामजी के दर्शन कर पिकअप वाहन से लौट रहे थे। जैसे ही पिकअप बासड़ी बाईपास पुलिया के पास पहुंची, वह सड़क किनारे एक होटल के बाहर खड़े कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही बासड़ी थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गैस कटर से पिकअप को काटकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे कंटेनर बिना किसी रिफ्लेक्टर या चेतावनी बोर्ड के खड़ा था, जिसके चलते पिकअप चालक को समय रहते कंटेनर का पता नहीं चला और टक्कर हो गई।दौसा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिए गए हैं और घायलों का इलाज जयपुर में चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।हादसे से मृतकों के गांव असरोली में मातम छा गया है। खाटूश्यामजी के दर्शन के बाद लौटते समय हुए इस हादसे ने परिवारों और गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने