मित्रपुरा पुलिस की बड़ी कारवाई,चार साइबर ठगो को दबोचा

*मित्रपुरा पुलिस की बड़ी कारवाई,चार साइबर ठगो को दबोचा*

आर. डी. माँदंड

मित्रपुरा (सच्चा सागर) आजकल साइबर क्राइम के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है उसी प्रकार का एक मामला सामने आया है मित्रपुरा थाना क्षेत्र में चार युवकों को धर दबोचा गया है ऑपरेशन एंटीवायरस एवं साइबर शील्ड के तहत कारवाई की गई थी जिसमें इन युवकों द्वारा अनजान लोगों को फंसाकर गेम एप्लिकेशन एवं ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करके दुगना तिगुना मुनाफे का लालच दिया जाता था इस ठगी के आरोप में अजय मीणा, सुभाष कुमार मीणा ,विकास मीणा,दिलकुश मीणा को गिरफ्तार किया गया है जिसमें आरोपियों से बरामद समान निम्न प्रकार है 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 7एटीएम कार्ड, 1 चेक बुक,1 चौपहिया वाहन,75 हजार नकद जप्त किया गया है मित्रपुरा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर चारों युवकों से शक्त पूछताछ की जा रही हैं जिससे ओर खुलासे होने की आशंका है इस कारवाई को अंजाम देने में थानाधिकारी नरेश पोसवाल, कांस्टेबल साबिर खान, सुरेन्द्र सिंह,हेतराम आदि मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने