टोंक , श्योपुरी, मेहगांव, सराय और बोरखंडी गांवों में पेंथर की दहशत, ग्रामीणों ने संभाली सुरक्षा की कमान

 



श्योपुरी, मेहगांव, सराय और बोरखंडी गांवों में पेंथर की दहशत, ग्रामीणों ने संभाली सुरक्षा की कमान

टोंक | सच्चा सागर — राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे ग्राम श्योपुरी, मेहगांव, सराय एवं बोरखंडी के ग्रामीण इन दिनों गहरी चिंता और भय के साये में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। पिछले 5–6 दिनों से पेंथर की लगातार मूवमेंट इन गांवों के आसपास देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत फैल गई है।

हालांकि पेंथर द्वारा अब तक किसी जानवर या मानव पर हमला नहीं किया गया है, फिर भी ग्रामीणों ने रात में जागकर पहरेदारी शुरू कर दी है। क्षेत्रवासी रात के समय टोली बनाकर गांव की सुरक्षा हेतु गश्त कर रहे हैं और दिन में भी संदिग्ध हलचल पर नजर बनाए हुए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद अब तक कोई निरीक्षण या आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई है। पेंथर को कई बार पहाड़ी क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया है। वीडियो और तस्वीरों के जरिए भी इसकी पुष्टि ग्रामीणों ने की है, लेकिन विभागीय अमले की चुप्पी और निष्क्रियता ने ग्रामीणों को आत्मरक्षा के लिए स्वयं खड़ा होने को मजबूर कर दिया है।

पेंथर की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने दिन और रात की अलग-अलग सुरक्षा टीमें बनाई हैं, जो न सिर्फ खुद की बल्कि मवेशियों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क हैं। छोटे बच्चों को अकेले बाहर न भेजने और रात में घरों से बाहर न निकलने की सख्त हिदायतें दी जा रही हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि:

  • वन विभाग द्वारा तत्काल मौके पर निरीक्षण किया जाए
  • क्षेत्र में कैमरा ट्रैप या पिंजरे लगाए जाएं
  • स्थानीय ग्रामीणों को सुरक्षा के आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं
  • और पेंथर की सुरक्षित रेस्क्यूिंग की कार्यवाही की जाए

यदि समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

दैनिक सच्चा सागर की टीम ग्रामीणों की इस सजगता को सराहती है और प्रशासन से अपील करती है कि जल्द से जल्द स्थिति का संज्ञान लेकर उचित कदम उठाए।


📌 यह खबर “दैनिक सच्चा सागर” के वेब पोर्टल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रकाशित की जा रही है। यदि आपके क्षेत्र में भी कोई महत्त्वपूर्ण जन-समस्या या ग्रामीण मुद्दा है, तो आप हमें साझा कर सकते हैं।

📞 संपर्क: 8949055265


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने