समरावता थप्पड़कांड: आरोपी नरेश मीणा की फिर हुई वारंट पेशी, 24 जून को अगली सुनवाई

 समरावता थप्पड़कांड: आरोपी नरेश मीणा की फिर हुई वारंट पेशी, 24 जून को अगली सुनवाई


टोंक ( सच्चा सागर) समरावता थप्पड़कांड व आगजनी हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी नरेश मीणा की आज फिर टोंक स्थित SC/ST विशेष न्यायालय में वारंट पेशी हुई। यह मामला FIR नंबर 167/24 से जुड़ा हुआ है।


मामले की सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पीपी) की ओर से बहस पूरी कर ली गई। वहीं, आरोपी पक्ष की ओर से पहले ही बहस पूरी हो चुकी है। न्यायालय ने अब अगली सुनवाई की तारीख 24 जून निर्धारित की है।


गौरतलब है कि नरेश मीणा पिछले सात महीने से भी अधिक समय से न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें समरावता कांड के बाद गिरफ्तार किया गया था। उनकी ओर से इस मामले में एडवोकेट फतेहराम मीणा ने पैरवी की।


यह मामला लगातार टोंक जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और अगली सुनवाई में न्यायालय का रुख अहम माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने