भारतीय शिक्षा प्रचार समिति का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह बुधवार को

 भारतीय शिक्षा प्रचार समिति का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आज

टोंक (सच्चा सागर)। भारतीय शिक्षा प्रचार समिति, टोंक के तत्वावधान में बुधवार को प्रात: 11.30 बजे स्थानीय कृषि ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। भारतीय शिक्षा प्रचार समिति, टोंक के व्यवस्थापक निपुण सक्सेना ने बताया कि समिति द्वारा संचालित जिले के श्रेष्ठ विद्यालयों की कक्षा 10वीं तथा 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया-बहिनों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह स्थल पर संकुल केन्द्रों पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। समारोह के मुख्य वक्ता विद्या भारतीय संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री शिवप्रसाद एवं अध्यक्ष देवली के समाजसेवी, भामाशाह व उद्योगपति नवल किशोर मंगल रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने