सेना के सम्मान में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में हो आमजन की भागीदारी : चन्द्रवीरसिंह चौहान

 सेना के सम्मान में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में हो आमजन की भागीदारी : चन्द्रवीरसिंह चौहान


टोंक (सच्चा सागर)। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान ने रविवार को बैरवा समाज, माली समाज, गुर्जर समाज, ब्राह्मण समाज की बैठक कर 20 मई को भूतेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होने वाली तिरंगा यात्रा के लिए आमंत्रण दिया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि यह यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, यह सर्वसमाज का कार्यक्रम है। यह यात्रा हमारे देश की सेना के सम्मान में निकाली जा रही है। इसमें आमजन की भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना का हौसला बढ़ाना है। चौहान ने कहा कि देश की आज 140 करोड़ की जनता भारत की सेना के साहस, शौर्य, पराक्रम और उत्साह पर गौरवान्वित महसूस कर रही है। बैठक में प्रभु बाड़ोलिया, चरणसिंह चौधरी, दीपक संगत, मनीष सिसोदिया, शिवराज बैरवा, हनुमान बैरवा बरवास, पीडी आजाद, रमेश मेहरा, सुरेश लकी, उम्मेद बैरवा, मोनू सैनी, सुभाष सैनी, भगवानदास सैनी, तरूण टिककीवाल, आशीष शर्मा, उतम शर्मा, पीयूष शर्मा, वरूणेन्द्र गौतम, प्रधान काबरा, नरेन्द्र चौपड़ा, हरदेव गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, कृष्ण गुर्जर, आरव सिसोदिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने