पुलिस थाना पचेवर की प्रभावी कार्यवाही भैंसे चोरी के मामले मे 2 अभियुक्त गिरफतार व घटना में प्रयुक्त 2 पिकअप वाहन जब्त
Tonk ( सच्चा सागर) Sacha sagar) ... पुलिस अधीक्षक, विकास सांगवान जिला टोंक के आदेशानुसार, जिले मे हो रही चोरी की वारदातों की गम्भीरता के मध्यनजर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा मोटाराम बेनीवाल व उप अधीक्षक मालपुरा आशीष प्रजापत के मार्गदर्शन में थानाधिकारी मुकेश चौधरी उप निरीक्षक पुलिस थाना पचेवर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गांव कुरथल में भैंस चोरी के मामले में टीम का गठन कर 2 अभियुक्त गिरफतार व घटना में प्रयुक्त 2 पिकअप वाहन जब्त ।
संक्षिप्त विवरण दिनांक 01.04.2025 को प्रार्थी भगवानसिंह पुत्र संग्राम सिंह जाति राजपुत निवासी कुरथल थाना पचेवर जिला टोक कि एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य कि प्राप्त हुई कि प्रार्थी कि दिनांक 19.03.2025 कि रात्रि को बाडे में बंधी 2 भैसो व 1 पाडी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। जिनकी काफी तलाश कि नही मिले। इत्यादि पर अभियोंग संख्या 59/2025 धारा 305 बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रराम्भ किया गया।
घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण भैंसे चोरी की वारदात का का खुलाशा करने हेतु थाना वाजा से टीम गठीत कर भैंसे चोरी के अज्ञात चोरो का पता लगाने हेतु आस-पास करीब 30 किलोमीटर के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर व पूर्व में पशु चोरी में बालान शुदा मुल्जिमान व सदिन्ध व्यक्तियो से पुछताछ कि जाकर दिनांक 03.04.2025 को मुलजिम 1. राकेश पुत्र समुन्द्र जाति नायक भोपा उम्र 29 साल निवासी मवानीपुरा थाना डिग्गी जिला टोक व 2. मंगल पुत्र रामकिशन नायक भोपा उम्र 29 साल निवासी भवानीपुरा थाना जिग्गी जिला टोक को ब्रिटेन किया जाकर बाद पुछताछ मैस चोरी की घटना अन्य 2 त्ताथियो के साथ कारित करने पर गिरफतार किया गया है। व घटना में शामील 2 अन्य आरोपीयो की तलाश की जा रही है।
तरीका ए वारदातः मुल्जिमान द्वारा दिन में भैस पाडे खरीदने के नाम पर आस-पास के गांवो मे रेकी करना व रैकी कर प्लानिंग के साथ रात्रि के समय पशु चोरी की घटना को अन्जाम देना उक्त घटना में भी आरोपीयो ने रंग पंचमी के दिन डिग्गी कल्याण जी के मन्दिर में रंग पंचमी खेलने के बाद शाम के समय शराब पीकर मैसे पाडो कि खरीदारी के बहाने दिन मे गांव में रैंकी की व रात्रि के समय गांव के किनारे पर स्थित बाडेंडे में बधी भैंसो की चोरी कर गांव में बाहर ले जाकर पिकअप में भरकर मेवात हरियाणा में स्थित बुचडखाने में बेचना पाया गया। मुल्जिमानो से पुछताछ से यह सामने आया है की उक्त आरोपी गर्मीयो के समय में लगातार वारदात करने कि योजना बना रखी थी आरोपीयो से लगातार पुछताछ की जा रही है अन्य पशु चोरी की वारदाते खुल सकती है।
मुलजिम 1. राकेश पुत्र समुन्द्र जाति नायक भोपा उम्र 29 साल निवासी भवानीपुरा
2. मंगल पुत्र रामकिशन नायक भोपा उम्र 29 साल निवासी भवानीपुरा थाना डिग्गी जिला टोक
टीम सदस्य 1. रमेश चन्द एचसी 234, 2. गिरिराज कानि 13. कानि लक्ष्मण कानि0 349
