सदर थाना टोंक की कार्यवाही 2000 रु का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

 पोक्सो एक्ट के प्रकरण में एक साल से फरार 

नाबालिक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपी राजेश गुर्जर गिरफ्तार


वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त, दो अन्य सह आरोपीगणों को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार




Tonk ( सच्चा सागर) police  पुलिस अधीक्षक  टोंक  विकास सांगवान के आदेशानुसार, अनुसंधान अधिकारी  राजेश विद्यार्थी वृत्ताधिकारी वृत-शहर टोक के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना सदर टोंक के प्रकरण संख्या 113/2024 अन्तर्गत धारा 343,363,366ए, 376 (2) 1, 376d, आईपीसी व 5(L) (G)/6 pocso act में फरार 2000/- रू. के ईनामी वांछित अपराधी राजेश गुर्जर पुत्र  रामधन जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी गोठडा हाल मेदारकलॉ थाना मित्रपुरा जिला सवाईमाधोपुर की तलाश हेतु गठित विशेष टीम द्वारा लगातार प्रयासों के बाद दिनांक 03.04. 2025 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मुल्जिम राजेश गुर्जर से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी बरामद किया गया है।


घटना का विवरणः-


दिनांक 07.04.2024 को ईलाका थाना सदर टोक में अपने घर पर अकेली सो रही नाबालिक बालिका का मुल्जिमान राजेश गुर्जर, पाईलेट गुर्जर, सीताराम गुर्जर द्वारा अपहरण कर बोलेरो वाहन में डालकर मुल्जिम राजेश गुर्जर निवासी गोठडा हाल मेदारकलों थाना मित्रपुरा जिला सवाईमाधोपुर के घर ले गये । नाबालिक बालिका के पिता द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 113/2024 धारा 363,366 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान  घनश्याम सउनि के जिम्मे किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण में मुल्जिमानों के विरूद्ध नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप प्रमाणित पाये जाने पर नियमानुसार प्रकरण में धारा 343,366ए, 376(2)11, 376d, आईपीसी व 5(L) (G)/6 pocso act एड की जाकर अग्रिम अनुसंधान  वृत्ताधिकारी महोदय वृत टॉक के द्वारा आरम्भ किया गया ।


कार्यवाही विवरण :-


घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीयों द्वारा मुल्जिमान की तलाश हेतु विशेष टीम का गठन किया जाकर मुख्य आरोपी की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गयी, प्रकरण के मुख्य आरोपी राजेश गुर्जर की उसके संभावित ठिकानों पर सरगर्मी से तलाश की गयी। परन्तु आरोपी शातिर अपराधी होने व पुलिस की भनक लगते ही सावधान रह कर बार-बार सीम कार्ड व मोबाईल फोन बदलने के कारण गिरफ्तारी से रूपोश रहा। फरारी के दोरान आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा व सोशल मीडिया साईटों द्वारा अपने चुनिंदा विश्वसनीय साथियों के ही सम्पर्क में रहा।


दिनांक 28.03.2025 को  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी राजेश गुर्जर की गिरफ्तारी पर 2000 रू का ईनाम घोषित किया जाकर गठित विशेष टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा तकनीकी सहायता, मनोविज्ञान, बौद्धिक चातुर्यता, एंव पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए दिनांक 03.04.2025 को आरोपी राजेश गुर्जर को ग्राम भैंरूवास थाना मण्डावरी जिला सवाईमाधोपुर से डिटेन किया जाकर  वृत्ताधिकारी वृत टोंक के समक्ष पेश किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही से घटना में प्रयुक्त बोलेरों वाहन को जप्त किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।


1. राजेश गुर्जर पुत्र श्री रामधन जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी गोठडा हाल मेदारकलों थाना मित्रपुरा जिला सवाईमाधोपुर ।


कार्यवाही टीमः-


1.  अम्बालाल हैडकानि. 232 थाना सदर टोक


2.  रामबिलास कानि. 57 थाना सदर टोक


3.  लखपत सिंह कानि. 662 थाना सदर टोंक


4.  शंकरलाल कानि. 84 थाना सदर टोक

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने