साहित्य परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन शुरू
संयोजक ममता जाट मंजुला व सह संयोजक शिमला शर्मा शुभ्रा को बनाया
टोंक । अखिल भारतीय साहित्य परिषद, जिला शाखा टोंक के तत्वावधान में जिला स्तरीय कहानी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। सदस्यता अभियान के जिला संयोजक सुरेश बुंदेल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का संयोजक ममता जाट मंजुला व सह संयोजक शिमला शर्मा शुभ्रा को नियुक्त किया गया है। चयन का दायित्व रमेश कुमार चौधरी, डॉ. नरेश कुमार वर्मा, चन्द्रशेखर मीणा व रेखा जैन प्रकाश को सौंपा गया है। कहानी का विषय कुटुम्ब, परिवार-भाव, भारतीय परिवार व्यवस्था में सकारात्मक दृष्टि एवं औपनिवेशिकता के ऋणात्मक पक्ष आदि में से किसी एक विषय पर कहानी लिखी जा सकेगी। कहानी टाईप अथवा सुंदर व स्पष्ट लेखनी में लिखकर वर्ड अथवा पीडीएफ फॉर्मेट में मौलिकता की शपथ या प्रमाण पत्र के साथ समस्त प्रविष्टियां 7 मई को रात्रि 12 बजे तक परिषद की अधिकृत ई-मेल आईडी एवं व्हाट्सएप पर भेजी जा सकेगी। प्रतियोगिता चार श्रेणियों में रखी गई है। प्रथम श्रेणी में कक्षा 8 वीं से 12 वीं कक्षा के अध्ययनरत विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में स्नातक से परास्नातक तक के विद्यार्थी, तृतीय श्रेणी में 30 वर्ष तक के ऐसे व्यक्ति जो अध्ययनरत नहीं हो तथा चतुर्थ श्रेणी में 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी साहित्य प्रेमी, जो साहित्य परिषद के सदस्य ना हों, शामिल हो सकते हैं। कहानी 1 हजार से 4 हजार शब्दों के बीच लिखी होनी चाहिए। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वित्तीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कहानीकारों को जिला स्तरीय सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही प्रांत स्तर पर कहानी का चयन होने पर प्रांतीय स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।