न्यायाधीश संवर्ग मुख्य परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ ने किया कार्य का बहिष्कार

 न्यायाधीश संवर्ग मुख्य परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ ने किया कार्य का बहिष्कार


टोंक। जिला अभिभाषक संघ टोंक के तत्वांवधान में शनिवार को न्यायालय में अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर अपनी मांगों को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में बताया कि न्यायाधीश संवर्ग भर्ती परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। उन्होने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशन में पुन: परीक्षा आयोजित कराने की मांग भी मांग की है। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने बताया कि अधिवक्ताओं ने बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा जिला न्यायाधीश संवर्ग भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन नियम विरूद्ध किया गया है। परीक्षा की 93 सीटों पर केवल एक जने को ही पास किया गया है, जिसकों लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है, उन्होनें परीक्षा को रद्द किया जाने और पुन: वापस नियमानुसार परीक्षा का आयोजन कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने