ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छान में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
टोंक। सीएचसी छान में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जानकारी के अनुसार छान के भंवर लाल जाट, विनय सिंह, किशन लाल जाट, हनुमान चौधरी, आशाराम चौधरी, हेमलाल सैनी व राजू नेहरा ने ज्ञापन सौंपकर सीएचसी में कुल स्वीकृत पदों के अनुसार चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की है क्योंकि यहां प्रतिदिन 150 से 200 मरीज ओपीडी में दिखाने आते हैं। साथ ही महिलाओं के इलाज के लिए महिला चिकित्सक की नियुक्ति की मांग रखी गई है। इसके अलावा शिशु रोग चिकित्सक की भी सप्ताह में दो दिन व्यवस्था करने की मांग रखी गई है। अस्पताल में रात्रिकालीन सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था का भी हवाला दिया गया है।मेहन्दवास थाना क्षेत्र के दुर्घटना या फौजदारी केस सीएचसी छान में ही आते हैं अत: यहां मेडिकल ज्यूरिस्ट की स्थायी रूप से नियुक्ति की मांग की गई है।वर्तमान में कार्यरत चिकित्सकों को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा झूठी शिकायतें कर परेशान किया जाता है, उन शिकायतों का निराकरण समय पर करवाने की मांग की गई है। सीएससी में एक्सरे मशीन, ईसीजी मशीन व अन्य जांच उपकरण की सुविधा उपलब्ध कराने को भी कहा गया है क्योंकि यहाँ रेडियोग्राफर व अन्य प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध है। जो स्टाफकर्मी 25 साल से यहाँ पर जमे हुए हैं, उन्हें तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कुछ चिकित्साकर्मियों के निजी मेडिकल स्टोर पर सेवाएं देने एवं सीएचसी के बजाय मेडिकल स्टोर पर इलाज करने की शिकायत भी की गई है। छान में विगत दो साल से आयुर्वेदिक चिकित्सक कार्यरत है लेकिन आयुर्वेदिक चिकित्सक की सेवाएं नियमित रूप से नहीं मिल रही है। ज्ञापन में आयुर्वेदिक चिकित्सक की निरंतर सेवाएं दिलाने को कहा गया है। छान में दुर्घटनाग्रस्त या गंभीर मरीज को जिला चिकित्सालय में भेजने हेतु एबुलेंस वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है। बरसात में चिकित्सालय के रास्ते में पानी भर जाता है, जिससे मरीज चिकित्सालय तक नहीं पहुँच पाते हैं।अत: रास्ते का अतिक्रमण हटवाकर सड़क चौड़ी और ऊंची करवाने की बात कही गई है। छान में मेन रोड पर अनुपयोगी और जर्जर में पुरानी डिस्पेंसरी मौजूद है, जिसका सीमा ज्ञान करवाकर पुलिस चौकी या अन्य सरकारी विभाग हेतु उपयोग में लाने की मांग रखी गई है।चिकित्सालय परिसर से लेकर मेन रोड तक लाइट और कैमरे लगवाने की भी मांग की गई है।
