चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रमुख योजनाएं

 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रमुख योजनाएं 


मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 1 मई 2021 से शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में प्रतिवर्ष ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है सामान्य बीमारी से लेकर हार्ट बायपास सर्जरी कैंसर और कोरोना के 1597 पैकेज शामिल है 788 राजकीय एवं 585 निजी अस्पताल योजना से संबंध पात्रता राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2011 के पत्र परिवार संविदा कार्मिक लघु एवं सीमांत कृषक तथा कोविड-19 ग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवारों को निशुल्क एवं शेष परिवारों प्रीमियम का 50% ₹850 प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान करें इस योजना में शामिल हो सकते हैं


निरोगी राजस्थान अभियान

जीवन शैली में बदलाव लाने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण और जनचेतना कार्य के लिए 18 दिसंबर 2019 को निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारंभ हुआ मुख्यमंत्री निरोगा राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 31 मार्च 2022 तक किया किया गया


शुद्ध के लिए युद्ध अभियान खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजस्थान खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण का गठन किया गया अभियान के तहत सतत एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला फूड सेफ्टी बनेगा अब तक 742 मामलों में न्यायालय के फैसले आ चुके हैं


मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना

सासु तेरा प्रकार की दवाइयां और 258 सर्जिकल आइटम्स को सम्मिलित करते हुए कुल 971 दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है 3 वर्षों में 2085 करोड रुपए खर्च किए गए हैं


मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना राज्य की सभी चिकित्सा संस्थानों तथा मेडिकल कॉलेजों से संबंधित चिकित्सालय में 90 जिला अथवा उप जिला सेटेलाइट चिकित्सालय में 56 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 1938 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व डिस्पेंसरी चिकित्सालय में 15 प्रकार की जांच निशुल्क की जा रही है


घर-घर औषधि योजना

घर-घर औषधीय पौधों का वितरण 1 अगस्त 2021 से प्रारंभ कर 1 पॉइंट 26 करोड परिवारों को 5 वर्षों में 3 बार में तुलसी गिलोय अश्वगंधा एवं कालमेघ के दो दो पौधे सहित कुल 8 औषधीय पौधे निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं


सामाजिक सुरक्षा


मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना

75 वर्ष से कम आयु की वस्तु को ₹750 प्रति माह और 75 वर्ष से अधिक आयु की बुजुर्गों को ₹1000 प्रति माह पेंशन 


इंदिरा रसोई योजना कोई भूखा न सोए संकल्प के साथ 20 अगस्त 2020 से प्रदेश के सभी 213 निकाय मैं 358 इंदिरा रसोई का शुभारंभ आमजन को ₹8 प्रति थाली में दोपहर रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है राज्य सरकार द्वारा ₹12 प्रति थाली अनुदान दिया जा रहा है


पालनहार योजना

0 से 6 आयु वर्ग के अनाथ बच्चों हेतु ₹500 प्रति माह 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए ₹1000 प्रतिमाह वस्त्र स्वेटर जूते आदि हेतु ₹2000 वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त सहायता


राजस्थान सिलिकोसिस नीति  2019

सिलिकोसिस बीमारी का स्तर पर खनन पत्थर तोड़ने पत्थर पीसकर पाउडर बनाने गिट्टी बनाने स्टॉल से मूर्ति बनाने जैसे काम में लगे श्रमिकों को होती है राज्य सरकार सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्ति को पुनर्वास के लिए ₹300000 की सहायता एवं 15 सो रुपए प्रति महा मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना पीड़ित की मृत्यु होने पर उत्तराधिकारी को ₹200000 की सहायता एवं पत्नी को विधवा पेंशन पालनहार योजना का लाभ दे रहे हैं


मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना

55 वर्ष से कम आयु की विशेष योग्यजन महिलाओं एवं 58 वर्ष से अधिक आयु के विशेष योग्यजन पुरुषों को ₹750 प्रति माह 55 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं एवं 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों किंतु 75 वर्ष से कम आयु के पेंशनर को ₹1000 प्रति माह 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर को 1250 प्रति माह एवं किसी भी आयोग के कुष्ठ रोग मुक्त विशेष योग्यजन व्यक्ति को ₹1500 प्रतिमाह दिए जा रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने