पीपलू थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
9 लाख रुपए नगद सहित गहने की चोरी के मामले में चोरी गिरफ्तार
भगवान गौतम रानोली
ग्राम कल्याणपुरा में 5 जुलाई को रमेश मीणा पुत्र हनुमान मीणा ने थाने में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दी थी कि अज्ञात लोगों द्वारा मेरे घर के पिछले हिस्से की खिड़की तोड़ कर 8 लाख 65 हजार रुपए नगद एवं पर के घर में से 20 -25 हजार नगद सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए
जिस पर मनीष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक टोंक सुभाष मिश्रा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेश के अनुसार एवं इंदू लोदी वृत्ता अधिकारी पीपलू के निर्देश अनुसार थाना अधिकारी पहलाद सहाय द्वारा तत्पर कार्यवाही शुरू कर दो टीमों का गठन कर तलाशी अभियान चलाया गया
जिसमें टीमों द्वारा अथक प्रयास कर चोरी करने वाली चोर हेमराज उर्फ मनराज मोग्या पुत्र श्योजी उर्फ मूल्य जाति मोगया को गिरफ्तार किए एवं चोरी में काम ली गई मोटरसाइकिल बरामद कर कर बरामदगी कै प्रयास किया जा रहा है
गठित की गई टीम में शामिल पुलिस के जवान जिनकी विशेष भूमिका रही मोहन सिंह एएसआई जयनारायण हेड कांस्टेबल सुरेश चावला हेड कांस्टेबल अर्जुन सुरेश लोकेश राहुल कांस्टेबल की विशेष भूमिका निभाई कर चोरों तक पहुंच कर गिरफ्तार किया
रानोली कल्याणपुरा में हुई चोरी में शामिल चोर

